Wednesday, January 29, 2025
HomeLyricsHare Ke Sahare Aaja Lyrics / हारे के सहारे आजा तेरा दास...

Hare Ke Sahare Aaja Lyrics / हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा लिरिक्स

Hare Ke Sahare Aaja Lyrics

क्या आप मुश्किलों से घिरे हुए हैं और सहारे की तलाश में हैं? क्या आप भगवान कृष्ण की दिव्य शक्ति में विश्वास रखते हैं? तो “Hare Ke Sahare Aaja Lyrics” आपके लिए ही हैं! ये शक्तिशाली भजन आपके विश्वास को जगाएंगे और आपको यह याद दिलाएंगे कि भगवान हमेशा हमारे साथ हैं।

इन गीतों में निहित गहरी भक्ति और सरल शब्द आपके दिल को छू लेंगे। “Hare Ke Sahare Aaja Lyrics” का जाप करते हुए, आप अपनी चिंताओं को दूर कर सकते हैं और कृष्ण की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

Hare Ke Sahare Aaja Lyrics / हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा लिरिक्स

हारे के सहारे आजा Lyrics

हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खरे तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार

कोई सुनता नही, मैं सुनाऊ किसे ये बता,
दर्द दिल का भला मैं दिखाओ किसे ये बता,
तेरे होते मेरी हार कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर धरजा,
हम तो खड़े तेरे दुआरे, सुनले करूँ पुकार

हारे की सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,

किया भजन मैं तेरे श्याम गाता नही ये बता,
अपने भजनो से मैं, किया रिझता नही ये बता,
आके तेरे दरवार, करू तेरी ज़ई-जैयकार,
फिर आके मुझे बतलाजा,
हारे की सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खरे तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार

है भरोसा तेरे अब सहारा तेरा सावरे,
तेरे चरणो मैं है अब गुज़रा मेरा सावरे,
तू तो आजा एक बार होके लीले पे सवार
आ मोर च्चरी लहरजा
हारे का सहाराआजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार

Hare Ke Sahare Aaja Video

“Hare Ke Sahare Aaja Lyrics” के साथ अपने बच्चों को कृष्ण भक्ति की सीख दें। ये गीत उन्हें आध्यात्मिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएंगे और उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

Also read: Shiv Kailasho Ke Vasi Lyrics / शिव कैलाशो के वासी भजन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments